बार एसोसिएशन फतेहपुर के अधिवक्ताओ ने आज दूसरे भी की कलम बन्द हड़ताल
टिंकू विश्वकर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी
फतेहपुर बाराबंकी। उपनिबन्धक कार्यालय फतेहपुर प्रस्तावित स्थान पर बनाये जाने को लेकर आज दूसरे दिन भी अधिवक्ता लामबन्द रहे एकत्रित अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, उपनिबंधक कार्यालय के बाहर आज दिन भर धरने पर बैठे रहे और जमकर नारेबाजी करते हुए अनिश्चित कालीन कलमबन्द हडताल आज भी जारी रही
पूर्व में बाईपास स्थित भूखण्ड पर उपनिबन्धक कार्यालय बनाये जाने के विरोध में वकीलों ने 15 दिन की हडताल की थी। जिसमें एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि प्रस्तावित स्थल पर निर्माण प्रक्रिया अमल में नही लाई जायेगी। जिस पर वकीलों ने 11 नवम्बर को प्रदर्शन समाप्त कर दिया था। ब्रहस्पतिवार को पुनः महामंत्री संजय सिंह नम्बरदार को उपनिबन्धक अवधेश कुमार मिश्रा ने फोन से सूचित किया कि अधिवक्ता जिस स्थान पर उपनिबन्धक कार्यालय का निर्माण प्रस्तावित है उस पर सहमति दे दें। यह बात आग की तरह अधिवक्ताओं में फैल गयी। बार सभागार मे तत्काल एक बैठक की गई,जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जब तक लिखित रूप से यह नही दिया जाता है कि उपनिबन्धक कार्यालय तहसील परिसर के आसपास ही रहेगा तब तक कलमबन्द हडताल जारी रहेगी। उपनिबन्धक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था जो आज दूसरे दिन भी जारी रहा,इस दौरान बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम ने कहा कि पूर्व में जब निर्माण का विरोध किया गया था तब अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि उक्त स्थान पर निर्माण नही कराया जायेगा। आश्वासन के पश्चात् पुनः यह बात उठकर सामने आयी है जिसके लिए जब तक लिखित रूप से नही दिया जाता है तब तक हडताल जारी रहेगी। इस मौके पर फतेहपुर एसोसिएशन महामंत्री संजय सिंह नंबरदार,बार उपाध्यक्ष प्रेमचन्द्र पाल, टी पी मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव,राजीव नयन तिवारी, ओमप्रकाश यादव, अनीत रावत, अनीक सिद्दीकी, रंगनाथ तिरपाठी,अनीस अहमद, नफीस अहमद, मो0 फहद, अवधेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, राम कृष्ण श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, गणेश शंकर मिश्रा, के के मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्तव , महेन्द्र सिंह, जितेंद्र रावत, पौरुष कुमार श्रीवास्तव,सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद थे।टिंकू विश्वकर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी