शूगर फैक्ट्री गन्ना किसानों का वकाया भुगतान अति शीघ्र करें गन्ने का रेट 460 रुपए प्रति क्विंटल किसान को मिले सतीश साहू
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) गुट की किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मालवीय आवास गृह पर बैठक हुई जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा उझानी कोतवाली में तैनात दरोग़ा जी बलवीर सिंह यादव का फरियादी के प्रीत कार्यशैली ठीक नहीं है भद्दी भाषा का प्रयोग करते हैं फरियादी से भेदभाव करते हैं दरोगा जी का रवैया नहीं बदला तो भाकियू (चढ़ूंनी) थाने पर धरना लगाने से पिछे नहीं हटेंगी ।अनेक वारदात डग्गामार वाहनों के कारण होती है एक अभियान के तहत जनपद भर में अवैध डग्गामार वाहनों पर रोक लगाई जाए। गैर कानूनी तरीके से अवैध अस्पताल चल रहे हैं आए दिन मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जाता है। जिलाधिकारी को संबोधित 11 सूत्री ज्ञापन नायब तहसीलदार अमित कुमार को सोपा उपाध्यक्ष आरिफ रजा ने कहा गौशालाओं का निर्माण हो चुका है परंतु आवारा गौवंश खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अतिशीघ्र इनको गौशाला में भिजवाया जाए। अवैध खनन माफियाओं पर रोक लगाई जाए। जर्जर सड़कों को जनहित में गड्ढा मुक्त कराया जाए आएं दिन गड्ढों की वजह से दुर्घटना होती है।शुगर मिलो से वकाया किसानों का गन्ना भुगतान शीघ्र कराया जाए ।किसानों को गन्ने का भुगतान 15 दिन के अन्दर किया जाए।गन्ना किसानों को गन्ने का रेट 460 रु प्रति कुंतल दिया जाए। गन्ने की घटिया प्रजाति वता कर किसान को नुकसान नहीं पहुंचायें जाए गन्ने का एक समान रेट दिया जाए। तहसील प्रभारी अजय सैनी ने संबोधन में कहा गांवों में बढ़ती आबादी को देखते हुए जो खसरा संख्या आबादी में आ चुके हैं उनमें आबादी घोषित की जाए। बन्दर व जंगली सुअरों के आतंक से जहाँ किसान दुःखी है वहीं आमजन भी परेशान है इनको आबादी क्षेत्रों से पकड़वाकर जंगल क्षेत्रों में भिजवाया जाए। धार्मिक स्थलो एव सघन बस्ती से शराब के ठेके 500 मीटर दूरी पर किए जाए शासन के आदेश के बावजूद तमाम शराब के ठेके धार्मिक स्थान के पास में हैं इस अवसर पर आरिफ रजा, अजय सैनी ओमकार श्रीवास्तव राजकुमार दिवाकर ,रंजीत ,
धर्मेंद्र सिंह रामदास गुड्डू ,धर्मपाल ,
अनुज ,मुन्ने, गुड्डू,प्रेमवीर, सावरेन सिंह, शिव देवी असलम ओंकार सिंह जमालुद्दीन पूरनलाल गुप्ता लियाकत , प्रवेंद्र कुमार, इश्हाक खा, शराफत खा, रमेश यादव फौजी, जवाहर सिंह यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं