उपनिबंधक कार्यालय को लेकर बार एसोसिएशन फतेहपुर में धरना जारी
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
फतेहपुर /बाराबंकी: उपनिबन्धक कार्यालय के प्रस्तावित स्थानान्तरण को रोकने के लिए अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने जहां खाद् एवं रसद विभाग मंत्री सतीश शर्मा, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, प्रदेश के महाधिवक्ता प्रशान्त सिंह अटल से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपे। वहीं अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन बदस्तूर 21वें दिन भी जारी रहा।
मालुम हो कि तहसील फतेहपुर के अधिवक्ता, स्टाम्प वेन्डर, मुंशी, दस्तावेज नवीस पुरानी तहसील से उपनिबन्धक कार्यालय प्रस्तावित स्थानान्तरण स्थल पर किये जाने का विरोध कर रहे है, और उनके द्वारा पुराने कचेहरी में उपनिबन्धक कार्यालय बनाये जाने की मांग की जा रही है। जिसको लेकर लगातार अधिवक्ताओं द्वारा अपने चैम्बर बन्द करके कलमबन्द हडताल कर उपनिबन्धक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस आंदोलन के क्रम में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग के मंत्री सतीश शर्मा से भेंटकर मांगपत्र सौंपा, और उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत के घर जाकर मांगपत्र सौंपा और हैदरगढ विधायक दिनेश रावत से मुलाकात की, और मांग को जनहित में पूरा किये जाने की गुजारिश की। इसी क्रम में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश के महाधिवक्ता प्रशान्त सिंह अटल से मिलकर मांगपत्र देते हुए पुरानी कचेहरी में ही निर्माण कार्य कराये जाने की मंाग की है। प्रतिनिधि मण्डल में श्रवण कुमार वर्मा, शीलरत्न मिहिर, राजीव नयन तिवारी, इन्द्रेश शुक्ला, प्रेमचन्द्र पाल, गणेश शंकर मिश्रा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, के के मिश्रा, सतीश वर्मा शामिल थे। धरना स्थल पर हरिनाम सिंह वर्मा, मदन मोहन मिश्रा, अलीउद्दीन शेख, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, ओम प्रकाश यादव,मनीष श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, संजय सिंह, राजेश सिंह, नफीस अहमद, नियाज वारिस, अनीक अहमद सिद्दीकी, अनीस अहमद, के के मिश्रा, सुशांत वर्मा, पौरुष कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार पटेल,संतोष वर्मा, दिलीप वर्मा, प्रभात वर्मा, विकास श्रीवास्तव, आदि मौजूद थे। वहीँ अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन के दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बार संघ से वार्ता की। इस दौरान उपनिबन्धक अवधेश मिश्रा भी मौजूद थे। वार्ता बेनतीजा रही। वार्ता के दौरान अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम, महामंत्री संजय सिंह नम्बरदार, ओमप्रकाश यादव, रामऔतार गौतम, रमेशचन्द्र रावत, अनीत रावत मौजूद थे।
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी