सीएचसी बनीकोडर अस्पताल में हो रहा मनमाना काम मरीज परेशान

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक का धरना प्रदर्शन 30वें दिन रहा जारी

रामसनेही घाट बाराबंकी। ब्लॉक बनीकोडर अंतर्गत पाराहाजी में पीपे का पुल निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन उग्र रूप ले रहा है। भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन के द्वारा उच्च अधिकारी को ज्ञापन के द्वारा अवगत कराया गया लेकिन धरना पर बैठे 30 दिन हो चुके हैं लगभग पूरा एक माह बीत रहा लेकिन अभी तक शासन प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला ना ही कोई आया। धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लगातार धरना दे रहे तहसील अध्यक्ष सरदार अजय पटेल की बुधवार रात को अचानक तबियत खराब हो गई। उन्होंने अपने साथियों के द्वारा 108 एम्बुलेंस को फोन करवाया एम्बुलेंस ने पीड़ित सरदार पटेल अजय को लेकर सीएचसी बनीकोडर पहुंचाया गया,वहां पर कोई डॉक्टर महजूद नहीं मिला पीड़ित के मुताबिक वहां पर डाक्टर की जगह पर एक बॉयवार्ड मौजूद मिला जब पीड़ित ने पूछा कि डॉक्टर कहा पर है तो बॉयवार्ड ने कहा कि आप कौन है। पीड़ित ने अपना पूरा परिचय भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक संगठन के तहसील अध्यक्ष सरदार अजय पटेल बताया तो 3 सुई लगाया और 4 टेबलेट दे दिया कहा कि अब जाइए घर तो पीड़ित ने कहा कि एम्बुलेंस से भेजवा दीजिए रात में हम कैसे जाए तो उन्होंने कहा की जैसे भी जाओ हम से नहीं मतलब है पीड़ित ने हाथ जोड़ कर कहता रहा लेकिन एक भी नहीं सुनी। सीएचसी बनीकोडर अस्पताल की आए दिन बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनीकोडर अस्पताल में हो रहा मनमाना काम। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लगातार स्वास्थ्य सुविधा को लेकर बढ़ावा दे रहे है। लेकिन बनीकोडर सीएचसी पर न तो सही ढंग से उपचार किया जात, ना ही दवाई दी जाती है, ना ही सही ढंग से जांच की जाती है। उत्तर प्रदेश सरकार की सुविधाओ पर पानी फेरा जा रहा है।

नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!