संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं। विवाहिता सुमन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायका पक्ष ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी गला दबाकर हत्या की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गयी। मायका पक्ष ने दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मायका पक्ष की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव चौडेरा निवासी सुरेश के बेटे की शादी अलापुर थाना क्षेत्र के गांव उपरैला निवासी अशोक की 23 वर्षीय बेटी सुमन के साथ दो साल पहले हुई थी। मायका पक्ष का आरोप है ससुराल वाले दहेज में बाइक,चैन आदि की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर पति समेत अन्य ससुराल वालों ने सुमन की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को चारपाई पर डालकर घर से फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं