बाराबंकी पुलिस द्वारा एक गैंग की क्रियाकलापों पर सूक्ष्म एवं पैनी दृष्टि रखने के उद्देश्य से अन्तर परिक्षेत्रीय गैंग (आई0आर0 गैंग) का कराया गया पंजीकरण-

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी पुलिस द्वारा एक गैंग की क्रियाकलापों पर सूक्ष्म एवं पैनी दृष्टि रखने के उद्देश्य से अन्तर परिक्षेत्रीय गैंग (आई0आर0 गैंग) का कराया गया पंजीकरण-

ऐसा गिरोह जिनके सदस्य एक से अधिक परिक्षेत्र के जनपदों के निवासी हों अथवा एक से अधिक परिक्षेत्र में लूट, डकैती, भाड़े की हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, जाली नोटों की तस्करी, चेन स्नैचिंग, वाहन चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब तस्करी, साइबर अपराध, अवैध शस्त्र निर्माण, मूर्ति चोरी व वन्य जीव तस्करी आदि अपराध कारित किये गये हों, उनके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर आई0आर0 गैंग का पंजीकरण परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक की संस्तुति पर जोनल अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा सूचीबद्ध किया जाता है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह की आख्या के आधार पर जनपद बाराबंकी के थाना रामसनेहीघाट से एक गैंग की क्रियाकलापों पर सूक्ष्म एवं पैनी दृष्टि रखने के उद्देश्य से अन्तर परिक्षेत्रीय गैंग (आई0आर0 गैंग) का पंजीकरण किया गया है-

➡आई0आर0 गैंग-17 (अन्तर परिक्षेत्रीय गैंग)-
थाना रामसनेहीघाट से गैंग लीडर लालू यादव पुत्र विजय यादव निवासी मुरारपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी द्वारा अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अयोध्या परिक्षेत्र के जनपद बाराबंकी के अतिरिक्त परिक्षेत्र के बाहर जनपद लखनऊ में भी वाहन चोरी जैसा गम्भीर अपराध कारित किये गये हैं, जिनके विरुद्ध अन्तर परिक्षेत्रीय गैंग-17 (आई0आर0 गैंग-17) का पंजीकरण किया गया है।

गैंग लीडर का नाम व पता-
लालू यादव पुत्र विजय यादव निवासी मुरारपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी (जेल में)

सदस्यों का नाम व पता-
1. नितिन यादव पुत्र विजय यादव निवासी मुरारपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी (जेल में)
2. मुलायम यादव पुत्र विजय यादव निवासी मुरारपुर थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी (जेल में)

Don`t copy text!