घर में गहरी नींद में सोता रहा परिवार, बालिग युवती को ग्राम के ही तीन लोग लेकर हुए रफू चक्कर,

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

पीड़ित पिता ने दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,

सहसवान, बदायूँ। थाना उघैती क्षेत्र के एक पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका परिवार रात के समय घर में सो रहा था की मध्य रात्रि 1:00 बजे के लगभग उसकी 19 वर्षीय बालिका युवती को ग्राम का ही कृष्णपाल पुत्र भीकम, सोनू पुत्र कृष्णपाल, संजीव पुत्र भीकम बहला फुसलाकर घर से जबरन निकाल कर ले गए पीड़ित पिता की प्रार्थना पत्र पर थाना पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 288 धारा 87 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक हरिभान सिंह को सौंपी है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!