सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर शासन के निर्देश पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली, बदायूं। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर शासन के निर्देश पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर एक बार फिर बुलडोजर गरजा। जिसकी शिकायत ग्राम भटपुरा निवासी विजय सिंह पुत्र रामस्वरूप ने की थी। नायब तहसीलदार सृजन यादव के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण को हटाकर जमीन को मुक्त कराया गया। तहसील क्षेत्र के गांव भटपुरा में नायब तहसीलदार सृजन यादव के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में युवक मंगल दल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को ढहवाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया। क्षेत्र के अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक शादाव अली नकवी, लेखपाल संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!