बदायूं में एक पत्रकार से सचिवालय में समीक्षा अधिकारी की नौकरी लगवाने के नाम पर ढोंगी बाबा ने 15 लाख रुपए ठगे, SSP से शिकायत
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के वजीरगंज कस्बे के रहने वाले सौरभ शंखधार पत्रकार हैं। सौरभ शंखधार बदायूं की आदर्श नगर कॉलोनी में किराए पर रहते थे। उन्होंने शनिवार 10 बजे बताया कि एक साधु उन्हें 2018 में बदायूं शहर में मिला था। मकान मालिक के बड़े भाई के घर में विनय तिवारी गीता पाठ कर रहा था। उसने सौरभ शंखधार से कहा कि आप भी अपने घर पर गीता पाठ करवा लो। आपके घर में पितृ दोष है। तब उन्होंने भी अपने घर पर गीता पाठ करा लिया। विनय ने उनसे 60 हजार रुपये नगद लिए थे।
सौरभ शंखधार ने बताया कि सात दिन बाद पाठ खत्म हुआ। तो विनय ने कहा कि सचिवालय में उसकी अच्छी पहचान है। तुम्हारी नौकरी समीक्षा अधिकारी की नौकरी लगवा देंगे। हमें 15 लाख रुपये दो। सौरभ ने खेत बेचकर व उधार लेकर उसे 15 लाख रुपये दिए। समीक्षा अधिकारी का एक पेपर सौरभ शंखधार ने बरेली में दिया था। बिना रिजल्ट आए ही विनय उनसे कहने लगा कि हमारे पास तुम्हारे फ्लैट की चाबी आ गई है। हालांकि आज तक न फ्लैट की चाबी मिली और न नौकरी। उन्होंने रुपये वापस मांगे तो विनय तिवारी ने नंबर बंद कर लिया। काफी समय से वह उसकी तलाश कर रहे थे। जब उन्हें पता लगा की साधु के भेष में ढोंगी बाबा ने उनसे ठगी कर ली है। उन्हें पता चला कि हरदोई के कोतवाली देहात में सरोजनी नगर निवासी विनय तिवारी को बरेली की थाना बिथरीचैनपुर पुलिस ने उसे जेल भेजा है। उसने नरियावल निवासी महिला से लाखों रुपये के जेवर यह कहकर ठग लिए थे कि उनके बेटों की मौत होने वाली है। इन्हें बचाने के लिए जेवरों से सुरक्षा कवच बनाना है। फिलहाल इस मामले में पत्रकार सौरभ शंखधार ने एसएसपी से शिकायत की है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं