भैंस चोरी करके ले जा रहा था ग्राम का ही आरोपी, पीछा करने पर लाठी डंडों से दौड़ा दिया, भैंस चोरी करके आरोपी हुआ फरार,
मुकीम अहमद अंसारी
पीड़ित ने गांव के ही आरोपी के विरुद्ध कराई भैंस चोरी की रिपोर्ट दर्ज,
बदायूं। जनपद के थाना मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम अहिरामई गोटिया निवासी विनोद पुत्र बुद्ध पाल ने थाना मूसाझाग पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके घर के सामने हमेशा की तरह भैंस बंधी रहती थी रात 2:00 बजे के लगभग वह लघु शंका को उठा तो उसे कुछ खटपट की आवाज सुनाई दी जिस पर उसने किवाड़ खोलकर देखा तो उसे भैंस चोरी चले जाने की जानकारी का एहसास हुआ जिस पर उसने शोर मचा दिया तो वह तुरंत टॉर्च लेकर परिजनों तथा ग्रामीणों के साथ गांव की दक्षिण दिशा की तरफ पशु चोर का पीछा करता हुआ चला गया जहां उसने टोर्च की रोशनी में देखा कि ग्राम का ही देवेंद्र पुत्र रघुवीर इंद्रपाल पुत्र राम सिंह उसकी भैंस की जंजीर पकड़कर चोरी करके ले जा रहा है जब उसने उन्हें ललकारा तो उन्होंने लाठी डंडों से दौड़ा दिया तथा अंधेरा एवं कोहरा होने के कारण आगे कुछ दिखाई नहीं दिया जिसके कारण वह परिजनों एवं ग्रामीणों के साथ लौट आया। पीड़ित विनोद की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट धारा 303/2 352 के अंतर्गत दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*