मसौली में स्वामित्व योजना के तहत क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतो के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। ब्लाक सभागार मसौली में स्वामित्व योजना के तहत क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतो के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया तथा स्वच्छता व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गयी।
ग्राम पंचायत मुबारकपुर, सादामऊ ,देवकलिया ,अमदहा, बुधवारा से ग्रामीणों से रूबरू होते हुए खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री एव मुख्यमत्री द्वारा देश भर में जमीन विवादों को कम करने के लिए स्वामित्व योजना की शुरुआत की है इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन के रिकॉर्ड को डिजिटल तरीके से तैयार किया गया है. इस योजना का उद्देश्य है जमीन के मालिक को उसका मालिकाना हक देना और यह स्पष्ट करना कि उस जमीन का मालिक कौन है. ऐसा होने से किसानों को आसानी से लोन एव अन्य साहूलियते हासिल हो सकेंगी। इसके आलावा कार्यक्रम में स्वच्छता एवं नशामुक्त के प्रति शपथ दिलाई गयी।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत जानकीराम, एडीओ कोऑपरेटिव खुशबू राय, अनिल कुमार दुबे, पंचायत सचिव सौम्य सिंह, प्रियंका सिंह, संजीव कुमार, महेश प्रताप सिंह, उत्तम वर्मा, जैसराम, मो0 आकिब जमाल, प्रधान विजय बहादुर वर्मा, सुनील कुमार,सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी