जैदपुर पुलिस ने एक यूवक को शक के आधार पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया 150 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी । जैदपुर पुलिस ने एक यूवक को शक के आधार पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया जिसकी तलाशी लेने पर 150 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार उ0 नि0 हलीम बाबू सहयोगी पुलिस के जवान विनोद सिंह, सुग्रीव सिंह के साथ विनावर देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम, व रात्रि चेकिंग में रवाना होकर जैदपुर सफदरगंज मार्ज पर एक व्यक्ति ग्राम शहजादपुर से आता हुआ दिखाई दिया शंका होने पर अटवा चौराहा से 300 मीटर शहजादपुर गाँव की तरफ पकड़ लिया गया। पकडे गये यूवक ने अपना नाम सईद पुत्र अकील अहमद निवासी मोहल्ला बाजार रसौली थाना सफदरगंज बताया। जिसकी तलाशी लेने पर 150 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में दरोगा हलीम बाबू ने बताया कि शक होने पर एक यूवक को गिरफ्तार कर अवैध मार्फीन बरामद कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी