विद्यालय का ताला तोड़कर बच्चों का खाने बनाने वाला चुलह थाली सहित बीस हजार का सामान चोरी…..

अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

बाराबंकी। अज्ञात चोरों ने रात में विद्यालय का ताला तोड़कर बच्चों का खाने बनाने वाला चुलह थाली सहित लगभग बीस हजार का सामान चोरी कर ले गये, सुबह होने पर जानकारी हुयी। जिसकी शिकायत थाना जैदपुर में करने पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार- कम्पोजिट वि‌द्यालय ककरहा वि० खण्ड बनीकोडर जनपद बाराबंकी में दिनांक 16/01/2025 को सुबह जब विद्यालय खुला तो देखा गया कि 15/16 की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वि‌द्यालय के ताले तोडे गये है। जिसमें वि‌द्यालय के शिक्षकों और बच्चों के खाने की थाली और एक 22 लीटर का कूकर तथा एक गैस चूल्हा तथा स्वच्छता किट का सामान वि‌द्यालय से गायब है। सामान की कीमत लगभग 20,000 रू0 के आस पास है। सरिता वर्मा की शिकायत के आधार पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!