शैक्षणिक सत्र 2025 – 26 के लिए कक्षा 6 में दाखिले के लिए जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा नगर के कॉलेजों में आयोजित की गई

मुकीम अहमद अंसारी

बिसौली, बदायूं। बिसौली में शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2025 – 26 के लिए कक्षा 6 में दाखिले के लिए जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा मदनलाल इंटर कॉलेज एवं जीजीआईसी में आयोजित की गई। प्रिंसिपल डा. एन.पी. सिंह ने बताया विद्यार्थियों द्वारा एडमिट और आधार कार्ड दिखाने के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया। परीक्षा सुबह 11:00 बजे शुरू हुई।

नगर के जीजीआईसी में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 384 के सापेक्ष 306 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 78 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान प्रधानाचार्य अवंतिका सिंह, ममता, सावित्री देवी, मानसी ठक्कर, सृष्टि मिश्रा, दीपा रानी, लालती देवी, समीर बाबू सक्सेना एवं शशिकांत उपस्थित रहे। इधर मदनलाल इंटर कॉलेज में आयोजित प्रवेश परीक्षा में दहगवां ब्लाक के 383 के सापेक्ष 237 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 146 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा छोड़ दी। वही ब्लॉक आसफपुर के 213 की सापेक्ष 166 अभ्यर्थियों शामिल हुए। जबकि 47 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एन.पी. सिंह, एबीएसए राजेंद्र प्रसाद, आरती गौतम, रतेंद्र कुमार, शशि भास्कर, शैलेंद्र सिंह, विजयपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!