राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम शिविर ग्राम पीतमनगला में आयोजित, स्वयंसेवक एवं सेविकाओ ने ग्रामीणों को अल्प बचत के बारे में विस्तार से समझाया,
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान, बदायूं। डीपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहसवान में राष्ट्रीय सेवा योजना का (तृतीय) एकदिवसीय कैंप निकटवर्ती कार्य-स्थल ग्राम पीतमनगला में आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम शिविर का आज का विषय था ‘ बचत ‘
जिसके अंतर्गत स्वयंसेवक व सेविकाओं ने ग्रामीणों को बचत के बारे में बतलाया।
उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को बचत के बारे में जानकारी दी और बचत करने के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया।
बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. निशान्त असीम ने बचत पर प्रकाश डालते हुए कहा बचत का अर्थ आमदनी के उस हिस्से से है जो खर्च करने के बजाय भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जाता है। बचत करना एक अच्छी आदत है। इसके लिए बीमा अथवा बचत खाता एक अच्छा व सुरक्षित विकल्प हो सकता है।
मुख्य वक्ता प्रो. विनोद यादव ने कहा कि बचत से हम अपने भविष्य के लिए धन एकत्रित कर सकते हैं। जो हमारे दुख-दुःख में काम आता है। बचत द्वारा संचित निधि से व्यक्ति का आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
वाणिज्य प्रवक्ता तृप्ति सक्सेना ने कहा कि बचत करने से हम न केवल अपने भविष्य की योजनाओं को साकार कर सकते हैं बल्कि अपनी वित्तीय सुरक्षा भी मज़बूत कर सकते हैं। बचत करने के लिए आप बचत खाता खोल सकते हैं।
शिविर में धनुष पाल, योगिता, गुंजन, अनिल, खुश्बू, प्रियंका, शारदा, निक्की, हिरा व पाखी भूषण का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर प्रवक्ता एन. माहेश्वरी, मेहनाज़ नकवी, हरीश राठौर, दिव्यांश सक्सेना, मोहित भारद्वाज आदि भी उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम 24 टाइम्स बदायूं*