नगर पालिका परिषद में हुआ स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन।

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान, बदायूं। नगर पालिका परिषद की ओर से स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज में एक क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों, स्वच्छ सर्वेक्षण में उनकी भूमिका, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सामुदायिक स्वच्छता में सुधार हेतु सर्वोत्तम प्रथाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी डॉ० राजेश कुमार और सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां ने उनके उत्साह और योगदान की सराहना की और उनको स्वच्छता अभियान को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं एवं सफाई कर्मचारियों को सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खां द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!