दबंगों से परेशान आत्मनिर्भर महिला ने मांगा मुख्यमंत्री से न्याय

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

महिला सुरक्षा व मिशन शक्ति अभियान की हवा निकाल रहें मनचले, मामला थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी का

बाराबंकी। योगी सरकार एक तरफ महिलाओं की रक्षा के लिए तरह तरह के कानून के साथ-साथ मिशन शक्ति का जमकर प्रचार प्रसार कर रही है तो वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र में एक आत्मनिर्भर महिला को दबंग लोग परेशान कर रहे हैं, हद तो यहां तक हो गई कि चोरी छिपे वीडियो बनाकर ए0आई0 तकनीक का इस्तेमाल करके उसको अश्लील वीडियो से जोड़कर बदनाम करने की फिराक में नजर आ रहे हैं लेकिन थाना कोतवाली नगर चौकी की पुलिस कार्यवाही नहीं कर रहे हैं मजबूर होकर महिला ने मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता जुलेखा बानो पत्नी मो0 जावेद निवासिनी मोहल्ला कटरा शनि मंदिर के पीछे, थाना कोतवाली नगर, बाराबंकी की एक गरीब महिला है। पीड़िता अपने परिवार का भरण पोषण के लिए मकान में ही छोटी सी परचून की दुकान खोल रखी है, जिसमें पीड़िता के पति व पीड़िता खुद बैठती है, जब पीड़िता दुकान पर बैठती है तो पीड़िता के पड़ोसी मकान के सामने रहने वाले आफताब, अयूबी पुत्र अज्ञात, रिजवान पुत्र अफरोज, मो0 अलीम पुत्र मो0 इस्माईल यह लोग आये दिन पीड़िता को देखकर गंदी-गंदी हरकतें करते रहते हैं, कही पेशाब का पार्ट खोलकर दिखाते हैं, विपक्षीजन पीड़िता जब घर में बैठी होती है तो चोरी छिपे अश्लील वीडियो बनाते हैं, जब पीड़िता विरोध करती है तो मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं, कहते हैं कि तुम्हें उठाकर ले जाकर तुम्हारे साथ बुरा काम करके जान से मारकर लाश गायब करवा देंगे और तुम्हारी दुकान भी बंद करवा देंगे। आये दिन इसी प्रकार की हरकतें करते रहते हैं, जब पीड़िता अकेली दुकान पर होती है, इस सम्बंध में पीड़िता ने अपने पति को बतायी तो उपरोक्त सभी लोग पीड़िता के पति को भी मारने पीटने पर अमादा हो गये यह लोग बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं। मोहल्ले में इनका दबदबा है, पीड़िता का पूरा परिवार परेशान एवं भयभीत है।
अब देखना यह है कि क्या पुलिस कार्यवाही करेगी या दबंग मिशन शक्ति अभियान की खुलेआम हवा निकालते रहेंगे और महिला का जीना दुश्वार होता रहेगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!