कलाबाज की नाबालिक पुत्री को अज्ञात युवक लेकर हुआ रफू चक्कर, पीड़ित ने अज्ञात युवक के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज,

मुकीम अहमद अंसारी

कला के माध्यम से अपने परिवार की चला रहा था रोजी-रोटी, ग्राम में तंबू डालकर रह रहा था परिवार,

सहसवान,बदायूं। सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भमोरी में एक कलाबाज अपने परिवार के साथ तंबू डेरा डालकर रह रहा था जहां वह घूम घूम कर कलाओं के माध्यम से अपने परिवार की आजीविका के साधन जुटा रहा था की इसी बीच पीड़ित ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह परिवार के साथ अपने टेंट में सो रहा था सुबह जब उसकी पत्नी 4:30 बजे के लगभग सो कर उठी तो देखा उसकी 15 वर्षीय पुत्री टेंट में नहीं थी उसकी चारपाई खाली पड़ी थी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री नाक में सोने के छल्ला तथा कान में कुंडल सोने के पहने हुए हैं कोई अज्ञात युवक उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया। पीड़ित ने अपनी नाबालिक पुत्री के साथ किसी बड़े हादसे की आशंका व्यक्त करते हुए पुत्री को तत्काल बरामद की जाने की मांग की है पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपराध संख्या 29 धारा 137/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!