बांट माप विभाग की टीम ने नगर में छापामार अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों के चालान किए
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली, बदायूं। बांट माप विभाग की टीम ने नगर में छापामार अभियान चलाकर आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों के चालान किए।
मंगलवार को बांट माप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया नगर के बुध बाजार, सोमवार बाजार में प्रवर्तन कार्य किया गया जिसमे मिटाई विक्रेता, किराना दुकानों, पेंट पुट्टी की दुकानों प्लाईवुड की दुकान सब्ज़ी, फल की दुकानों गैस रिफिलिंग की दुकान एवं बैट्री विक्रेता आदि प्रतिष्ठानों की जांच की गई। अनियमितता पाए जाने पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के अंतर्गत करीब आधे दर्जन से अधिक दुकानों का चालान किया गया। इसके अलावा आसपास के उचित दर विक्रेताओं की दुकानों, पेट्रोल पंपों, पेस्टीसाइड की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं