विश्व विख्यात हडिया कोल स्वास्थ्य शिविर में शिविर व्यवस्थापकों को लगभग 26 हजार रुपए की दवाइयां प्रदान की।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी । रोटरी क्लब बाराबंकी ने अपने समाज उपयोगी कार्यक्रमों को नया आयाम देते हुए विश्व विख्यात हडिया कोल स्वास्थ्य शिविर में शिविर व्यवस्थापकों को लगभग 26 हजार रुपए की दवाइयां प्रदान की। यह जानकारी देते हुए क्लब के मीडिया कोऑर्डिनेटर गिरीश अरोड़ा ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस बार भी अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन के नेतृत्व में व सचिव डॉक्टर विमल बैसवार के निर्देशन में क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने हडिया कोल स्वास्थ्य शिविर जाकर व्यवस्थापक श्री शिव कुमार निगम जी को मरीजों के ऑपरेशन के उपरांत इस्तेमाल होने वाली दवाइयां की खेप प्रदान की। व्यवस्थापक श्री शिवकुमार निगम जी ने इस सहयोग के लिए रोटरी क्लब बाराबंकी का आभार व्यक्त किया। पूर्व अध्यक्ष डॉ सुधीर वर्मा डी जी आर सी लखनऊ रीजन ने शिविर आयोजकों को आश्वासन दिया की आवश्यकता पड़ने पर क्लब द्वारा और दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन सचिव डॉक्टर विमल बैसवार कोषाध्यक्ष संजय निगम डॉक्टर सुधीर वर्मा जागेश अग्रवाल राजेश अरोड़ा बब्बू व गिरीश अरोड़ा शामिल थे अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी