अवर अभियंता लालजी सिंह के नेतृत्व में ग्राम सैदनपुर में विद्युत समाधान कैम्प का आयोजन किया गया
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। विद्युत उपखण्ड अधिकारी अभिषेक कुमार मल्ल एवं अवर अभियंता लालजी सिंह के नेतृत्व में ग्राम सैदनपुर में विद्युत समाधान कैम्प का आयोजन किया गया तथा विद्युत बकाया चेकिंग अभियान में लगभग 62 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए तथा 20 नेवर पेड उपभोक्ताओं से उनका बिल जमा करवाया गया एवं 06 बड़े बकायादारों के मीटर उतार कर फ़ोर्स पीडी में भेजा गया।
विद्युत विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से बक़ायेदारों मे हड़कंप मच गया है कैम्प में लगभग 41 उपभोक्ता ने अपने बकाये का ओटीएस पंजीकरण करवा के भुगतान किया। विद्युत विभाग ने इस अभियान में लगभग 4 लाख रुपये की राजस्व वसूली करवायी। अभियान में मोहम्मद अफ़ज़ाल रहबर अंसारी, बृजेश कुमार, मनोज लाइनमैन, मो दानिश, मो कैफ, फ़ैयाज़, रीडर साजिद, रोहित, आदित्य आदि मौजूद रहे।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी