बच्चों के विवाद में युवती को बेरहमी से पीटा गंभीर रूप से घायल युवती को जिला चिकित्सालय किया रेफर
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान, बदायूं। सहसवान कोतवाली क्षेत्र का मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर पट्टी नंबर एक में बच्चों के विवाद में युवती को बेरहमी से पीटा, चोट लगने से युवती गंभीर रूप से घायल, युवती के भाई से पड़ोसी के बच्चों का हुआ था विवाद गंभीर रूप से घायल युवती को सीएचसी सहसवान पर कराया भर्ती, प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय किया रेफर विधवा महिला नुसरत ने बेटी के साथ मारपीट की तहरीर थाना कोतवाली में दी है
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*