छात्र-छात्राओं को स्कूल में निशुल्क एडमिशन की व्यवस्था

मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

हैदरगढ़ बाराबंकी। हैदरगढ़ कस्बा क्षेत्र के किड्स गैलेक्सी स्कूल में आगामी 20 फरवरी को होने वाली प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को विद्यालय में निशुल्क एडमिशन दिया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर नवीन मंडी स्थल के निकट स्थित किड्स गैलेक्सी स्कूल की प्रिंसिपल अंजुलिका वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गरीब बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा मिल सके इसके लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले होनहार बच्चों को कक्षा एक से आठ तक किसी भी क्लास में निशुल्क एडमिशन दिया जाएगा। यह प्रत्येक बच्चों के अभिभावकों के लिए सुनहरा अवसर है क्योंकि जहां पर एडमिशन के नाम पर हजारों रुपए लिए जाते हैं वहीं पर एक बड़ी सहूलियत मिलने का अवसर प्राप्त होने जा रहा है। हमारी टीम से वार्ता में प्रिंसिपल ने कहा कि यह मेरी सोच है कि सभी बच्चों को एक अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले।
मैं कोशिश में लगी हूं कि अगले वर्ष यह स्कूल इंटर कॉलेज तक मान्यता प्राप्त हो जाए हम भर्थक इसी प्रयास में लगे हुए हैं कि किसी बच्चे को इधर से उधर भटकना न पड़े तथा छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त हो सके।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!