बाइक से दबकर प्रधान के भतीजे की मौत दूसरा चोटिल हुआ

मुकीम अहमद अंसारी

पुलिस को सूचना बगैर दिए ही अंत्येष्टि कर दी

बिसौली, बदायूं। फिसल कर गिरी बाइक के नीचे दबकर प्रधान के भतीजे की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त चोटिल हो गया। मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। स्वजनों ने युवक की अत्येष्टि कर दी। मृतक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मैथरा के प्रधान शिवराम का 28 वर्षीय भतीजा सौरभ पुत्र गिरिराज सिंह बाइक से कस्बा वजीरगंज दावत खाने गया था। उसका दोस्त गुलशन पुत्र रिंकू भी साथ था। दोनों घर लौट रहे थे, जैसे ही वह बिसौली आंवला रोड पर ग्राम धर्मपुर के सामने पहुंचे, वैसे ही बाइक फिसल गई। बताते हैँ कि सौरभ बाइक के नीचे आ गया और गुलशन दूर जाकर गिरा। गंभीर चोट लगने पर सौरभ ने दम तोड़ दिया जबकि गुलशन चोटिल हो गया। सूचना मिलते ही सौरभ के स्वजन भी आ गए। सभी का रो रोकर बुरा हाल था। बताते हैँ कि सौरभ की शादी तय हो गई थी। होली से पहले होनी थी लेकिन वक्त को कुछ और ही मंजूर था। सौरभ अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!