बाबा पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा छात्र-छात्राओं को गुड लक पार्टी एवं विदाई दी

मुकीम अहमद अंसारी

 

बिसौली, बदायूं। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को गुड लक पार्टी एवं विदाई दी गई। विदाई समारोह में अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए। सर्वप्रथम निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात कक्षा 11 के विद्यार्थी फाल्गुनी, अंशिका, शिवि व वंशिका ने मधुर गीत गाए। मुस्कान परिधि नव्या नैंसी काव्या यति नूरी एवं शिवि द्वारा एक नाटक की प्रस्तुति दी गई। कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। मिस एसडीबी भूमि एवं मिस्टर एसडीबी वंश राघव को चयनित किया गया। मिस्टर इवनिंग शेखर यादव मिस इवनिंग छवि सिंह प्रोमिसिंग स्टूडेंट निष्ठा अग्रवाल एवं अंशिका वार्ष्णेय को करिकुलर एक्टिविटी अवार्ड नंदिनी एवं विदिशा को स्पोर्ट्स प्रियांशु श्रीवास्तव पंक्चुअलिटी अवार्ड से एवं आदित्य मोस्ट सिंसियर स्टूडेंट अवार्ड प्रशांत शाक्य इमर्जिंग स्टूडेंट रुद्र प्रताप सिंह एवं राधिका स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर अवार्ड राजकुमार आदि को दिए गए। निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं भविष्य की संभावनाओं में अपने लिए नए अवसर चुनने का संदेश दिया। इस अवसर पर शिक्षक प्रदीप शर्मा, उज्जवल मिश्रा, त्रिवेणी सहाय, मृगांक मिश्रा, सुजीत, सपन गुप्ता, राजीव सक्सेना, धर्मपाल, अमूल शर्मा, एमपी सिंह, मनोज चौहान, सईदा आदि उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारी यशपाल सिंह परमार ने शुभ आशीष दिया। छात्र-छात्राओं में शेखर यादव, निष्ठा, प्रलव, पूर्वी, आदित्य, भूमि गुप्ता, हार्दिक, आयुष, राजकुमार, जय, शिव, कीर्ति, ऋषभ, रुद्र, निशांत, नंदिनी, श्रीयम, विदिशा, अंशिका, वंश, सचिन, अदिति, सुरभि, एवं वैष्णवी आदि उपस्थित रहे।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!