दंपति के बीच चल रहे बाकयुद्ध में टांग अड़ाना एक व्यक्ति को पड़ा महंगा, महिला ने आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज,

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान, बदायूं। थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम कटईया केसर में मध्य रात्रि के लगभग एक दंपति में घरेलू विवाद के बीच लंबी बहस चल रही थी जिस पर पहुंचे ग्राम के ही एक व्यक्ति ने दंपति के साथ गाली गलौज करना प्रारंभ कर दी तथा पति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला ने आरोपी के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में चंद्रकली पत्नी वीरभान सिंह ने बताया कि हम दंपति के बीच घरेलू कहासुनी चल रही थी कि इसी बीच ग्राम का हीं विनय पुत्र रामपाल कई लोगों के साथ घर में घुसकर गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार करने लगा जिसका हम लोगों ने विरोध किया तो उपरोक्त विनय उसके साथ आए संजीव पुत्र प्रेमपाल अजय बाबू पुत्र प्रेमपाल प्रेमपाल पुत्र हेमराज ने हम दोनों के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की जिसमें मेरे पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़िता ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी परंतु पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट 20 दिन बाद अपराध संख्या 13 धारा 115/2 17 / 2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!