ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने पुतिन से की बात
समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ
–शांति स्थापित करने दोनों देशों से बातचीत
वाशिंगटन,। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध और शांति की संभावनाओं पर बातचीत की। जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि उन्होंने ट्रंप के साथ एक सार्थक बातचीत की और शांति स्थापित करने के तरीकों पर चर्चा की। जेलेंस्की ने बताया कि इस बातचीत में टीम स्तर पर साथ काम करने की तत्परता, ड्रोन और अन्य उन्नत तकनीकी क्षमताओं पर चर्चा की गई। उन्होंने ट्रंप को धन्यवाद दिया और कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस प्रयास में दिलचस्पी दिखाई है। इसके अलावा, सुरक्षा, आर्थिक सहयोग और संसाधन साझेदारी पर एक नए समझौते की तैयारी भी चर्चा का हिस्सा रही। जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप ने पुतिन से बातचीत की जानकारी साझा की और इस बात पर जोर दिया कि यूक्रेन के लोग शांति चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ मिलकर वे रूस की आक्रामकता को रोकने के लिए योजना बना रहे हैं। दोनों नेताओं ने आगे संपर्क बनाए रखने और आने वाली बैठकों की योजना पर सहमति जताई। इससे पहले ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बात की थी, जिसमें यूक्रेन युद्ध, मिडल ईस्ट में तनाव, ऊर्जा, एआई और डॉलर जैसी अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत की गई थी।समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ