प्रेमिका प्रेमी के साथ घर में रखें पचास हजार रुपए की नकदी लाखों रुपए के जेवर लेकर हुई नौ दो ग्यारह,

मुकीम अहमद अंसारी

पीड़ित पिता ने आरोपी के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज,

सहसवान, बदायूं। सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह एक भट्टे पर परिवार सहित ईट पथाई का काम करता था उसके साथ उसकी जवान पुत्री भी रहती थी भट्टे पर ही ग्राम नत्था गोटिया का सचिन पुत्र रतनलाल भी रहता था जो ईंट पथाई का कार्य कर्ता था ईट पथाई के दौरान चर्चा है की पीड़ित की जवान पुत्री जिसकी आयु 17 वर्ष है तथा सचिन के मध्य ईट पथाई करते-करते दोनों प्रेमी युगल में प्यार के अंकुर फूटने लगे जानकारी मिलते ही युवती का पिता भट्टे का काम छोड़कर परिवार सहित घर वापस आ गया परंतु जैसे ही युक्ति का परिवार घर वापस आया तो पीछे-पीछे उसका प्रेमी सचिन भी वापस आ गया और चोरी छुपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आने जाने लगा इसी बीच मौका पाकर प्रेम में पागल प्रेमिका घर में रखें पचास हजार रूपए की नकदी सोने की जंजीर चांदी के खड़ुवा पायजेब इत्यादि जेवर लेकर प्रेमी के साथ रफू चक्कर हो गई पीड़ित पिता द्वारा आरोपी के विरुद्ध दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 93 धारा 87 137/2 के अंतर्गत आरोपी सचिन पुत्र रतनलाल के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Don`t copy text!