मृतक बच्ची के परिजनों को मा0 मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी गई एक लाख की आर्थिक सहायता टीमें गठित कर आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान हुआ तेज
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी, 25 फरवरी। ग्राम हजरतपुर मजरे दरहरा, तहसील नवाबगंज बाराबंकी निवासी सुनील कुमार गौतम की सात वर्षीय बच्ची महक को आवारा कुत्तों द्वारा 22 फरवरी को काट लिया गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। उक्त प्रकरण को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने गंभीरता से लेते हुए मामले में त्वरित आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए थे। जिसके क्रम में मंगलवार को मृतक बच्ची के परिजनों को मा0 मुख्यमंत्री जी के विवेकाधीन कोष से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता अधिकारियों द्वारा प्रदान की गई।
टीमें गठित कर आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान हुआ तेज
हजरतपुर मजरे दरहरा व आस-पास के इलाकों में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान मंगलवार को तेज किया गया। एसडीएम नवाबगंज विवेकशील यादव के निर्देश पर पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त गांव सहित आस-पास के इलाकों आवारा कुत्तों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है।
एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना स्थल का लिया जायज़ा
एसडीएम नबावगंज के निर्देशन में गठित टीम जिसमें वन विभाग, पशुपालन विभाग, पुलिस व पंचायत विभाग के अधिकारियों द्वारा मंगलवार को हजरतपुर मजरे दरहरा गाँव पहुँचकर घटना स्थल का जायजा लिया। और लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों को खेतों में व अन्य सूनसान स्थानों पर अकेले न जाने दे। सतर्कता बरते, प्रशासन पूरी तरह से आप लोगों की हर सम्भव मदद कर रहा है।
पुलिस और वनकर्मियों को गस्त पर रहने के निर्देश
हजरतपुर मजरे दरहरा गाँव और आस-पास के इलाकों में पुलिस और वनकर्मियों को लगातार गस्त करने के निर्देश दिये है। इसके अलावा जगह जगह पिंजड़े लगाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिये गठित टीमों को निर्देशित किया गया है।
प्रशासन के त्वरित एक्शन की ग्रामीणों ने की सराहना
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन द्वारा तत्काल टीम गठित करके आवारा कुत्तों की धरपकड़ का अभियान शुरू कर दिया गया। जिससे इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। साथ ही लोगों के अंदर व्याप्त दहशत का माहौल भी समाप्त हुआ। इस मामले में जिलाधिकारी के त्वरित एक्शन की ग्रामीणों ने सराहना की।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी