रेस्क्यू टीम ने 4 शिकारी कुत्तों को पकड़कर किया क्वारनटाइन अन्य शिकारी कुत्तों को पकड़ने का अभियान तेज
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी, 01 मार्च। विगत दिनों बाराबंकी ब्रांच नहर के किनारे स्थित मजरा हजरतपुर ग्राम पंचायत दरहरा थाना जहांगीराबाद बाराबंकी में सात वर्षीय लड़की महक को कुत्तों द्वारा जख्मी किए जाने के बाद हुई मौत के उपरांत जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी द्वारा मामले को संज्ञान लिया गया तथा त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। प्रभागीय वनाधिकारी के कुशल नेतृत्व में वन रेंज बाराबंकी की संयुक्त टीम बनाकर डाक्टरों को मौजूदगी में चार शिकारी कुत्तों की पहचान करके पकड़ लिया गया है। इन कुत्तों को क्वारनटाइन में रखा गया है तथा उचित देखभाल की जा रही है। रेस्क्यू टीम द्वारा शिकारी कुत्तों से बचाव के लिये लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी