फर्जी लूट की तहरीर देकर मसौली पुलिस की किरकिरी…..
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी । फर्जी लूट की तहरीर देकर मसौली पुलिस की किरकिरी कराने वाले ने 24 घंटे के अंदर ही अपने बयान से मुकरते हुए मसौली पुलिस को माफ़ीनामा दिया है।
बताते चले कि मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम पहलीपार निवासी उमेश वर्मा पुत्र रामचंद्र ने थाना मसौली मे तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि हम अपने चचेरे भाई राकेश वर्मा के साथ बाराबंकी से घर लौट रहे थे गाँव से थोड़ी दूर पहले सड़क पर बिछाये गये कांटो के दौरान अज्ञात तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर एडवांस मे लिये गये 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये लूट की घटना की तहरीर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक यसकान्त सिंह ने टीम के साथ जांच मे जुट गयी। उमेश वर्मा द्वारा बताया गया था कि 50 हजार रुपये एडवांस मे लिये गये है पुलिस ने डा0 गिरीश चंद्र से बात की तो उन्होंने किसी भी तरह का एडवांस न दिये जाने की बात बताई। इसी बींच थाने पहुंचे उमेश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक को माफीनामा देते हुए बताया कि 50 हजार की लूट घटना किसी के बहकावे मे आकर दिया था तथा मेरे साथ किसी भी तरह की घटना नही हुई है अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी