डीएम के सख्त निर्देशों के बाद तेजी से हो रहा समस्याओं का निस्तारण
मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी, जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी के सख्त निर्देशों के बाद जिले के अधिकारी जन-समस्याओं के निस्तारण में तेजी से कार्य करते नजर आ रहे है। जिलाधिकारी स्वयं प्रतिदिन एक-एक शिकायत के निस्तारण की समीक्षा भी कर रहे है।
निस्तारित की गई समस्याओं का विवरण
1- अनिल कुमार पूर्व प्रधान पैसार देहात द्वारा जिलाधिकारी से विनियमित क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग से सम्बंधित शिकायत की गई थी। जिसके क्रम में सम्बंधित अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायत का निस्तारण किया गया।
2 करनैलगंज गोंडा निवासी चंद्रभान सिंह ने आरएसघाट स्थित अपनी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी जिसके क्रम में उक्त भूमि की टीम बनाकर पैमाइश कराये जाने के साथ शिकायत का निस्तारण किया गया।
3 अनुपम वर्मा भाकियू जिलाध्यक्ष ने रेंदुआ पल्हरी ड्रेन की सफाई/खुदाई करवाये जाने के सम्बंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसके क्रम में सम्बंधित विभाग द्वारा सर्वे कर लिया गया है। उक्त कार्य को वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना से कराए जाने की बात कही गयी है।
4 लखनऊ की नीलम सिंह ने 28 फरवरी को विपक्षियों द्वारा अवैध कब्जा करने सम्बन्धी शिकायत की गई थी जिसके क्रम में सम्बंधित विभाग द्वारा आवेदिका की भूमि पर उसे कब्जा दिलाया गया।
5 -ग्राम कोटवाकलां, तहसील नवाबगंज की ऊषा देवी ने 25 फरवरी को वरासत सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके क्रम में सम्बंधित विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जांचोंपरांत आवेदिका सहित उसकी पुत्रियों के नाम जमीन की वरासत कर दी गयी है।
6 – प्रेमचन्द्र एडवोकेट ने 28 फरवरी को एक वाद की पत्रावली
खोजवाकर उसमें पारित आदेश को अनुपालन कराए जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र दिया था, उक्त के सम्बंध में सम्बंधित विभाग द्वारा पारित आदेश को अमलदरामद कराकर शिकायत का निस्तारण किया गया।मामून अंसारी जिला ब्यूरो चीफ एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी