बदायूं। नगर में सोमवार को होली के पर्व को लेकर बाजार भी गुलज़ार दिख रहे हैं। होली त्यौहार पर सामानों की खरीदारी करने के लिए ग्राहक सुबह से ही बाजारों में जुटे हुए हैं। त्योहार मनाने के लिए रंगों और पिचकारियों की खूब बिक्री हो रही है। वहीं ग्राहकों की संख्या बढ़ती देख व्यापारियों के भी चेहरे खिल उठे हैं। साथ ही रंग अबीर खेलने के लिए लोग सफेद टी-शर्ट और कुर्ता पजामा और सलवार सूट की मांग कर रहे हैं। वही हैप्पी होली लिखे टी-शर्ट की मांग भी बाजार में लगातार बनी हुई है। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर मनोज माहेश्वरी ने क्षेत्रवासियों से प्राकृतिक रंगों से होली मनाने की अपील करते हुए कहा कि केमिकल युक्त रंगों से होली खेलने से त्वचा रोग बढ़ सकते हैं।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*