रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज में सोमवार को यूपी बोर्ड की परीक्षा कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई
मुकीम अहमद अंसारी
बिसौली, बदायूं। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को हाईस्कूल चित्रकला व रंजनकला तथा इंटरमीडिएट भूगोल की परीक्षा कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। सोमवार को सुबह की पाली में जिला विद्यालय निरक्षक डॉ. प्रवेश कुमार द्वारा केन्द्र का निरीक्षण किया गया। जहाँ परीक्षा सम्बन्धी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गयी। परीक्षा प्रभारी हरदीप सिंह के अनुसार सुबह की पाली में हाईस्कूल चित्रकला तथा रंजनकला में मिलाकर 396 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे जिसमें 49 ने परीक्षा छोड़ी। वहीं दूसरी पाली में इंटर भूगोल में कुल 80 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें समस्त उपस्थित रहे। दोनों पालियों में मिलाकर 49 परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे। केन्द्र व्यवस्थापक डॉ घनश्याम दास ने बताया कि परीक्षा शुचिता पूर्ण तरीके से करायी जा रही है। उन्होंने कहा की छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष एवं नक़लविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। केन्द्र पर बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक राम विलास, स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदेश कुमार अवर अभियन्ता सिंचाई विभाग, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित पाराशरी आदि उपस्थित रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*