पति-पत्नी के विवाद में फंदे पर झूली विवाहिता, हत्या का आरोप

बदायूं। होली के दिन पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी के बाद मीरा ने आत्महत्या कर ली। मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचित किया है। होली के पर्व पर पति-पत्नी में हुई कहानी के बाद पत्नी ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या कर फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज कर पड़ताल शुरू कर। हालांकि मायके वालों की ओर से पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामला सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मंडी समिति का है। यहां मूल रूप से कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के खैरपुर के रहने वाले विजेंद्र अपनी पत्नी मीरा और बच्चों के साथ मंडी समिति के पास एक किराए के घर में करीब सात-आठ साल से रह रहे थे। मीरा के मायके वालों ने बताया कि वह कूड़ेली बादुल्लागंज थाना कादर चौक के रहने वाले हैं और मीरा के पिता लाजपतराय उर्फ मुन्नालाल ने करीब 14 साल पहले शादी की थी। मीरा पर चार बच्चे भी हैं। होली वाले दिन मीरा और विजेंद्र में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई। इसके बाद मीरा ने कमरे में ही फंदा लगा लिया। इसके बाद परिवार के लोग मीरा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे मीरा के मायके वालों ने गला दबाकर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया।

मीरा की मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने मायके वालों के आरोप के चलते शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी। हालांकि मायके वालों की ओर से अभी तक पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी गई है। फिलहाल मीरा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!