शराब के धंधे का भंडाफोड़, 12 पेटी शराब बरामद

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। उझानी कोतवाली के कछला में पुलिस ने मोहल्ले वालों के विरोध के बाद एक घर से 12 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की है। होली के दिन अवैध रूप से शराब बेचने वालों पुलिस ने करी करवाई,उझानी कोतवाली के कछला में मोहल्ले वालों के विरोध के बाद पुलिस ने छापा मारकर एक घर से 12 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब के पौवे बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से कस्बा में अवैध रूप से शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि होली के दिन शराब की दुकानें बंद होने के कारण इसे एक घर में रखकर ओवररेट पर बेचा जा रहा था। होली के दिन पुलिस ने कस्बा निवासी एक व्यक्ति के मकान से 12 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की। छापा मारने पहुंची पुलिस को देखकर मौके पर शराब खरीदने आए लोग भाग गए। पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जब्त की गई शराब की जांच शुरू कर दी है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!