तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। बिजनौर हाइवे पर निजामपुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक फरीद सैफी को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत,बदायूं-बिजनौर हाइवे स्थित निजामपुर गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर गांव के रहने वाले फरीद सैफी पुत्र 22 वर्ष पुत्र याद मोहम्मद देरशाम बाइक से किसी काम से बिल्सी जा रहे थे। जैसे ही वह गांव से बाहर निकले और बदायूं बिजनौर हाईवे पर पहुंचे, पिकअप वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे फरीद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। फरीद सैफी की अचानक मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया और घर में मातम पसर गया। पुलिस का कहना है कि पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही चालक को भी गिरफ्तार किया जाएगा। उधर मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर फरीद सैफी हेलमेट पहने हुए होता तो शायद उसकी जान बच जाती है। फिलहाल फरीद की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!