मंगलवार को नगर से एक जत्था पवित्र सफर ए उमरा के लिए रवाना हुआ
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली,बदायूं। नगर से मंगलवार को एक जत्था पवित्र सफर ए उमरा के लिए रवाना हुआ। जिनका मुसलमानों के साथ-साथ हिंदुओं ने भी जगह-जगह माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए काबा शरीफ में वतन और दोस्तों रिश्तेदारों के लिए दुआ की दरख्वास्त की। नगर से चौधरी रहीस कुरैशी, तैय्यब मंसूरी एवं फैज कुरैशी उमरा के लिए रवाना हुए। रवानगी से पहले लोगों ने इनका फूलमाला पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद, हाफिज शरीफ रजा जामी, हाफिज मो. अहमद, राशिद मंसूरी, रफीक, चांद मंसूरी, नदीम मंसूरी, नसीर, मिक्की, उवैस, राशिद मंसूरी, जावेद कुरेशी, नदीम कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं