अध्यापक ने प्रेमजाल में फंसाकर किया दुष्कर्म, पुलिस में शिकायत परेशान महिला ने मांगा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री से न्याय
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
लखनऊ। एक तरफ योगी सरकार महिलाओं के उत्पीड़न को रोकने के लिए तरह-तरह से जागरूक कर रही है तो वहीं एक अध्यापक की शर्मशार कर देने वाली करतूत सामने आई है जिसने अपनी पहली पत्नी को मृतक बताकर दूसरी शादी का झांसा देकर युवती से लगातार बलात्कार किया और शादी करने से साफ करके पैसों के दम पर मुंह बंद करने की धमकी देकर मारपीट कर भगा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता सीमा (कल्पनिक नाम) ने बताया कि मैं राजीव पार्क सोसायटी, आदिनाथ नगर ओढ़े, जिला अहमदाबाद, राज्य गुजरात वर्तमान निवासिनी ग्राम मानापुर, थाना खण्डासा, जिला अयोध्या की सीधी साधी महिला हूं। पीड़िता का सम्पर्क विपक्षी धीरेन्द्र प्रताप तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी ग्राम दल्ला का पुरवा, खण्डासा जिला अयोध्या से हुआ जो खण्डासा में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। विपक्षी ने वर्ष 2023 में मैटरमनी डाटकाम में एक विज्ञापन विवाह हेतु दिया कि मेरी पत्नी का स्वर्गवास हो चुका है, मैं तलाकशुदा से भी शादी करने को तैयार हूं। इस विज्ञापन के जरिये पीड़िता विपक्षी के सम्पर्क में रिश्तेदारों के माध्यम से आई और पीड़िता ने विपक्षी को बताया कि मेरा तलाक का मुकदमा चल रहा है, तलाक होते ही समाज में सबके सामने रीति रिवाज के अनुसार विवाह करेंगे, परन्तु विपक्षी धीरेन्द्र प्रताप तिवारी ने पीड़िता को बरगलाकर तथा छल करके अपने विश्वास व झांसे में लेकर मंगलसूत्र पहनाकर ग्राम दल्ला का पुरवा, जिला अयोध्या में किराये का कमरा लेकर कई दिनों तक शारीरिक सम्बंध बनाता रहा तथा पीड़िता की मर्जी के विरूद्ध दबाव बनाकर अप्राकृतिक मैथुन भी करता था। जब पीड़िता ने कहा कि अब मेरा नाम आधार कार्ड में दर्ज करवाओ तब विपक्षी भड़कते हुए उग्र हो गया और कहा कि मैं तुम्हारे जिस्म का भूखा था तुमसे झूठ बोलकर शारीरिक सम्बंध बनाने के लिए ही पूरा षड़यंत्र रचा है, अब मेरा काम हो गया है अब तुम यहां से भाग जाओ नहीं तो मारकर लाश को नहर में फेंक दूगा, कोई कुछ नहीं कर पायेगा। हमने तुम्हारी अश्लील वीडियो बना लिया है, अगर मेरे खिलाफ कोई कार्यवाही हुई तो सारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके तुमको बदनाम कर दूंगा तुम कहीं मुंह दिखाने लायक नही रहोगी। विपक्षी ने पीड़िता को झांसे में फंसाकर जबरदस्ती बलात्कार किया तथा विरोध पर गंदी-गंदी गालियां देते हुए लात घूंसों से मारा पीटा तथा जान माल की धमकी देते हुए भगा दिया।
वहीं पीड़िता ने इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही किये जाने की मांग किया है। अब देखना यह है कि इस मामले में अध्यापक के ऊपर क्या कार्यवाही होगी या फिर मोटी रकम के बल पर खुलेआम घूमकर किसी दूसरी युवती को अपना शिकार बनायेगा यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी