खाकी वर्दी का रौब दिखाकर प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के चौकीदार रूम पर किया कब्जा, बिजली की चोरी करके सिपाही समृद्धि केंद्र के चौकीदार रूम में एसी का ले रहा है मजा,क्षेत्र में हो रही है चर्चा,
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सहसवान, बदायूं। सैंय्या भये कोतवाल तो डर काहे का उपरोक्त लाइन थाना जरीफ नगर क्षेत्र के अंतर्गत मालपुर ततैरा पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही पर बिल्कुल सटीक बैंठती हैं।उसने वर्दी के रौब दिखाकर कुंवरपुर चंदन सहकारी समिति के प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र गोदाम चौकीदार के कक्ष पर जबरन कब्जा कर लिया कब्जा ही नहीं किया बल्कि विधुत पोल से विधुत लाइन की चोरी करके प्रयोग करने लगा इस पर भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने ढाई कुंतल का एक एसी मंगा कर अपने कमरे (चौकीदार कक्ष) में लगवा लिया।
चर्चा क्षेत्र में जब हुई जब सिपाही के चौकीदार कक्ष (प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र कक्ष) में इधर-उधर से क्षेत्रीय बदमाशों ने एसी में बैंठना कर प्रारंभ कर दिया।
जानकार सूत्रों का कहना है।कि उपरोक्त सिपाही 24 घंटे जब तक विधुत आपूर्ति बनी रहती है।तब तक वह चौकीदार कक्ष जो उसका कमरा है।उसमें लगे हुए बिजली चोरी से चल रहे ऐसी की ठंडी हवा का मजा लेता रहता है।इस ठंडी हवा का मजा उपरोक्त सिपाही स्वयं ही नहीं ले रहा बल्कि क्षेत्र के दर्जनो बदमाश एसी कक्ष में बैंठकर ठंडी हवा का मजा लेते हैं।सूत्रों का कहना है।कि बदमाशों की आवाजाही के चलते ग्राम वासी भयभीत हो गए हैं।उन्हें आशंका है की कहीं सिपाही द्धारा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र साधन सहकारी समिति के चौकीदार कक्ष में जबरन किए गए कब्जे में चोरी का प्रयोग करके चलाए जा रहे ऐसी में लुत्फ रहने वाले बदमाश कहीं वहीं घटनाओं को अंजाम न दे दें।
सिपाही द्वारा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (साधन सहकारी समिति कुंवरपुर चंदन) के चौकीदार कक्ष के कमरे में चोरी करके विद्युत प्रयोग से चलवाए जा रहे ऐसी क्षेत्र में हर ग्रामीण की जुबान पर है तथा वह एक दूसरे पर फबक्तियां कसते नहीं थक रहे हैं। बताया जाता है।की सिपाही के एसी कक्ष में ही क्षेत्र की घटनाओं में वांछित लोगों को बुलाकर समझौता का कार्यक्रम भी चलता रहता है। वही मांस मदिरा की दावतो का दौर देर रात तक चलता रहता है।
अब देखना है की विधुत विभाग के आलाधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों के अलाबा प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र (साधन सहकारी कोऑपरेटिव) विभाग के प्रबंधक एवं अधिकारी गण उपरोक्त सिपाही से चौकीदार कक्ष पर जबरन किए गए कब्जे को हटवाते हैं।या फिर यूं ही सिपाही बिजली की चोरी करके एसी का लुत्फ उठाता रहेगा।
इस बाबत क्षेत्र के कई समाजसेवियों ने भी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को रजिस्टर्ड डाक द्धारा पत्र भेजकर उपरोक्त बेखौफ सिपाही के ऐसो आराम की शिकायत करते हुए मामले की जांच कराई जाने की मांग की है।शिकायती पत्र में सिद्धांत रामपाल युसूफ जसवीर प्रेमपाल गजराम हिमाचल सलीम सहित दर्जन लोगों के हस्ताक्षर हैं।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं