खाकी की दरियादिली असहाय पर दया, अनावश्यक घूमने पर कार्रवाही इंचार्ज बृजेन्द्र मिश्र आरोग्य सेतु ऐप की दे रहे सलाह
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश
बाराबंकी। यह दृश्य है जनपद बाराबंकी के व्यस्ततम चैराहों में से एक नाका सतरिख का जहाँ प्रति दिन सुबह होते ही आवागमन प्रारम्भ हो जाता है। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के निर्देश के अनुसार प्रति दिन लॉकडाउन को सफल बनाये जाने के लिए जनपद में सघन अभियान चलाया जा रहा एवं विभिन्न माध्यमो से प्रतिबंधित गुटखा आदि बिक्री की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। जिसके चलते सतरिख नाके पर तैनात इंचार्ज बृजेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में जांच अभियान प्रातः से ही प्रारम्भ कर दिया जाता है और संदिग्धों की जांच की जा रही है। इसके अलावा मास्कध्गमछा से मुह न ढके होने पर गरीब एवं असहाय लोगो को स्वयं मास्क भी उपलब्ध करा रहे है। साथ ही घर से अनावश्यक बाहर न निकलने की हिदायत भी दे रहे है तथा न मानने वाले लोगो पर कार्यवाही भी की जा रही है। लोगो को जागरूक कर आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करने के किये प्रेरित किया जा रहा है।
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश