सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बीएसपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बदायूं। शहीद भगत सिंह पुलिस चौकी पर स्थित घटना में एक महिला से बदसलूकी के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के खेड़ा बुजुर्ग गांव की है। यहां गोलू की पत्नी पारुल के निजी मंदिर के पास पड़ोसी धीरज उर्फ लालू गंदगी डालता था। विरोध करने पर विवाद होता था। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी बुलाया।सुलह की कार्रवाई के दौरान लालू ने महिला से गालीगलौज की। इस पर पुलिस उसे थाने ले गई।दोपहर साढ़े तीन बजे बीएसपी के झंडे और टोपी पहने दर्जनों लोगों की भीड़ ने चौकी पर धावा बोल दिया। उन्होंने वहां रखी मेज-कुर्सियां तोड़ दीं। डॉ. अंबेडकर शोभायात्रा की सुरक्षा में अधिकतर पुलिस बल तैनात था। चौकी में मौजूद कुछ पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले। बाद में भीड़ ने हाईवे पर जाम लगाकर आरोपी को छोड़ने की मांग की। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।इधर, थाने से भारी मात्रा में पुलिस बल कुछ देर बाद वहां पहुंचा तो हमलावर भीड़ हाइवे जाम कर चुकी थी। भीड़ का कहना था कि लालू को तुरंत रिहा किया जाए। पुलिस ने लोगों को बमुश्किल समझाया और नरमी से पेश आई। जबकि भीड़ लगातार नारेबाजी करती रही। इस बीच आधा घंटे तक जाम के हालात रहे और वाहनों की कतारें लग गईं।जिस जगह भीड़ ने जाम लगाया था, उस तिराहे से बरेली समेत मुरादाबाद को भी रोड जाता है। ऐसे में दोनों हाइवे पूरी तरह जाम हो गए। कोई वाहन चालक वहां से आगे निकलने की कोशिश करता तो भीड़ उस पर उग्र हो जाती थी।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!