बदायूँ में आंबेडकर शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बदायूं। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहबाजपुर से निकल रही आंबेडकर शोभायात्रा में शामिल दो डीजे में साउंड की प्रतिस्पर्धा को लेकर विवाद हो गया। इससे दोनों डीजे के साथ चल रहे लोगों में जमकर मारपीट हो गई।इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव भी किया। इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।पुलिस के पहुंचने पर पथराव करने वाले मौके से फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है।
सोमवार शाम करीब छह बजे शहर में निकल रही आंबेडकर शोभायात्रा शहबाजपुर मोहल्ले से होकर गुजर रही थी। शोभायात्रा में पुष्पाराज व एवन नाम के दो डीजे आगे-पीछे चल रहे थे।दोनों ही डीजे संचालकों में तेज आवाज को लेकर देर से प्रतिस्पर्धा चल रही थी।डीजे के साथ चल रहे लोग भी एक दूसरे की आवाज को लेकर खिल्ली उड़ा रहे थे। दोनों डीजे मोहल्ले शहबाजपुर की गली के अंदर पहुंचे तो आवाज की धमाक और तेज हो गई। मोहल्ले के लोग भी आवाज को लेकर ऐतराज जताया, लेकिन पुष्पा राज के संचालक ने बात को अनसुना कर दिया।
इसके बाद भी दोनों ही डीजे सिस्टम में प्रतिस्पर्धा होती रही। इस दौरान डीजे में शामिल लोगों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी की नौबत गाली गलौज तक पहुंचने के बाद मारपीट हो गई।इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। इससे मोहल्ले के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने मिश्रित आबादी होने के चलते सांप्रदायिक हिंसा का भी रूप देने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस के चलते बड़ा विवाद टल गया। सूचना मिलते ही सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय, सदर कोतवाल प्रवीण सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनोज कुमार समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। पुलिस फोर्स के पहुंचने से पहले ही पथराव कर रहे लोग फरार हो गए। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सदर कोतवाल प्रवीण सिंह ने बताया एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।डीजे को लेकर आपस में मारपीट हुई थी।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं