द्वितीय पुलिस रेसलिंग प्रतियोगिता का एसएसपी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

एसएसपी ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद सभी खिलाड़ियों का परिचय लेकर उनका हौसला भी बढ़ाया 17 अप्रैल को आईजी बरेली जोन डॉक्टर राकेश सिंह प्रतियोगिता करेंगे समापन

बदायूं। पुलिस लाइन में द्वितीय अंतरजनपदीय पुलिस कुश्ती, बाक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग एवं आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता -2025 का शुभारंभ एसएसपी बृजेश सिंह ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन कुश्ती,बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में नौ टीमों के बीच मैच कराए जाएंगे।तीन दिवसीय ये प्रतियोगिता 15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। 17 अप्रैल को आईजी बरेली जोन डॉक्टर राकेश सिंह प्रतियोगिता का समापन करेंगे।

आज मंगलवार को एसएसपी ने प्रतियोगिता के उद्घाटन बाद सभी खिलाड़ियों का परिचय लेकर उनका हौसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में बरेली जोन के बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं के पुलिस विभाग के खिलाड़ी भाग लेंगे। एसएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि इस अंतरजनपदीय प्रतियोगिता में महिला और पुरुष सभी खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग व आर्म रेसलिंग आदि प्रतियोगिता होंगी। इस दौरान एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी देहात डॉक्टर केके सरोज, सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय, सीओ उझानी शक्ति सिंह, सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह, सीओ बिसौली सुनील कुमार सिंह, सीओ दातागंज केके तिवारी, सीओ बिल्सी संजीव कुमार, प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!