गेहूं बेंचकर चाट खाने चले गए बच्चे,घर न लौटने पर पिता ने दर्ज करा दी अपहरण की रिपोर्ट..

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

कादरचौक।थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर पट्टी में रविवार को दो सगे भाई गेहूं बेचकर चाट खाने उझानी चले गए।शाम को मार खाने की डर से घर नहीं लौटे तो पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। अगले दिन बच्चे उझानी स्टेशन पर मिले।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर पट्टी निवासी सलीम के बेटे साहिल (13) और राशिद (7) रविवार दोपहर अचानक लापता हो गए। दोनों बेटे के लापता होने से सलीम व उसके परिजन परेशान हो गए। परिजनों ने गांव समेत परिचितों व हर संभव स्थानों पर दोनों भाइयों को तलाशने की कोशिश की, लेकिन देर रात तक दोनों का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद पिता थाने पहुंचे। जहां पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली।सोमवार सुबह कादरचौक पुुलिस ने दोनों को तलाशने के लिए समीपवर्ती थानों को सूचना दी। सोमवार दोपहर पुलिस को उझानी रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया।पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह रविवार दोपहर खेतों से गेहूं का लांक बिना। उसके बाद लांक को कूटकर गेहूं निकाला और बेच दिया। इससे उन्हें जो रुपये मिले, उसे लेकर वह उझानी चले गए। जहां ने चाट पकौड़ी खाई। उसके बाद पिटाई के डर से घर नहीं गए।पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!