गांव तेलिया नगला के छह घरों में लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख..

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव तेलिया नगला में सोमवार रात करीब 11 बजे छप्परनुमा छह घरों में भीषण आग लग गई। आग से छह घरों में रखा घरेलू सामान,अनाज,कपड़ा,बर्तन समेत अन्य सामान जल गया।ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मंगलवार को राजस्व टीम ने गांव पहुंचकर क्षति का आंकलन किया।टीम ने तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव तेलिया नगला निवासी रामलाल का झोपड़ीनुमा घर है। सोमवार रात उनके घर में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। ग्रामीण उनके घर में आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक आग पड़ोस के अनार सिंह, जोगेंद्र, योगेश, राजाराम व पप्पू के घरों तक फैल गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।आस पड़ोस के लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया। ग्रामीण आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। परिवार व ग्रामीणों ने बल्टियों में पानी भरकर आग पर डाला।करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सभी छह घरों में रखा गृहस्थी का सभी सामान जल गया।

ग्रामीणों ने बताया कि आग से अनाज,कपड़ा, बर्तन, चारपाई, बिस्तर समेत सारा सामान जल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे। मंगलवार की सुबह हल्का लेखपाल के साथ राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची, जहां टीम ने आग से हुई क्षति का आकलन किया।

आसमान के नीचे आए परिवार:-घरों में आग लगने के बाद छह परिवार इस तपती गर्मी में खुले आसमान के नीचे आ गए।पीड़ितों के पास सिर छुपाने को भी जगह नहीं बची। जिस आशियाने में पीड़ित रात गुजारते थे।अब वहां राख का ढेर जमा हो गया।ऐसे में पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे दिन रात काटने को मजबूर हो गए हैं।पीड़ितों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!