अल हफीज एजुकेशनल अकादमी ने 13 वे ग्रेजुएशन सेरेमनी सत्र 2024-25 का आयोजन किया नन्हे मुन्ने बच्चों ने निम्न संस्कृत कार्यक्रम के द्वारा सभी का मन मोह लिया
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सहसवान,बदायूं। अल- हफ़ीज़ एजुकेशनल अकादमी ने अपने 13 वें ग्रेजुएशन सेरेमनी सत्र 2024-25 का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के तराना के साथ हुई। इसके मुख्य अतिथि नगर के कोतवाल राजेन्द्र बहादुर सिंह व इंस्पेक्टर क्राइम हरवीर सिंह व विशिष्ट अथिति डॉ प्रशांत कोहली एसोसिएट प्रोफेसर नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास कॉलेज बदायूं व विद्यालय के चेयरमैन कलीमुल हफ़ीज़ ने दीप प्रज्वलन कर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। इसी के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों ने निम्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा सभी का मन मोह लिया।
कार्य कर्म में सम्मान की श्रृंखला में वार्षिक परीक्षा 2025 में प्रथम , द्वितीय व तृतीय आये मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया। विद्यालय के द्वारा पूरे सत्र में आयोजित बिभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे साइंस एक्सिबिशन, मैथ्स ओलम्पियाड में ललित,अब्बाद अनवर, बरीरह, हिमांशु ,अर्जुन आदि को मैडल के द्वारा सम्मानित किया गया। स्कूल की वार्षिक साइंस एक्सिबिशन में प्राइमरी में जोहा जूनियर में अयाज। , सीनियर में आर्यन, शैलेश, विशाल, विवेक पराठाँ मोहम्मद फैज, मुस्तफ़ा मुर्तज़ा, द्वितीय, अदनान गनी,इस्लाह अमीन तृतीय स्थान पर रहे व स्कूल में सालाना 100% अटेंडेंस का पुरस्कार क्लास 6 के इम्तियाज अली व अनुसाशन का पुरुस्कार हम्माद काशिफ़ व एनुअल एक्टिविटी का पुरुस्कार ज़ारा के नाम रहा। सहसवान नगर के सम्मानित पत्रकार गण का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर कोतवाल राजेन्द्र वहादुर सिंह ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की व उनके भविष्य के प्रति सजग रहने की सीख दी। डॉ प्रशांत कोहली एसोसिएट प्रोफेसर ने स्टूडेंट को प्रतिदिन पड़ने व अपने सपनो को साकार करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के चेयरमैन कलीमुल हफ़ीज़ ने सभी अभिभावक व छात्र छात्राओं को अध्ययन में रुचि व हर महीने में आयोजित होने वाली ptm में भाग लेने को कहा व निरंतर विद्यालय में होने वाली सालाना एक्टिविटी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने पर जोर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मयंक सक्सेना ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों, पत्रकार बंधु अभिभावक गण, का आभार व्यक्त किया। व सभी छात्र छात्राओं को नई कक्षा में प्रोन्नत होने पर शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में रविकांत , श्रीमती निशात, महरुल निशा, नाहिद खान, रजत , अभय ,सलमान जितेंद्र राघव, अनामिका,ऐमन अंसारी, सुम्बुल,सना, खालिद ,अनम, इक़रा,शुभि, अरीना, तैबा, चांद हसन,उमरा, बेनज़ीर अदनान,तनवीर, गौरव, राजेश, शवाज, अब्दुल रसूल,आदित्य, संजय सिंह व शहवाज़ आदि अध्यापक गण उपस्थित रहें।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं