शिक्षक ने प्रधान पति पर मारपीट कर मोबाइल छीनने का लगाया आरोप। प्रधान पति आए दिन विद्यालय में पहुंचकर शिक्षकों के साथ करता है अभद्रता।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

सहसवान,बदायूं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर में शिक्षक का आरोप मिड डे मील वितरण करते वक्त प्रधान पति विद्यालय में घुसकर करने लगा वीडियोग्राफी कहां सुनी करने पर प्रधान पति ने अध्यापक के साथ गाली गलौज कर की मारपीट।शिक्षक का आरोप आए दिन प्रधान पति विद्यालय में पहुंचकर सरकारी कामकाज में डालता है बाधा। शिक्षक व शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा भारी संख्या में शिक्षकों के साथ पहुंचे कोतवाली पुलिस को प्रधान पति के खिलाफ शिकायती पत्र देकर की कार्रवाई की मांग।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!