बदायूँ में पुलिस चौकी पर तोड़फोड़ करने वाले 39 उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल की तहरीर पर 9 नामजद व 30 अन्य उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित
बदायूं।सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नवादा पुलिस चौकी पर सोमवार को आंबेडकर जयंती में शामिल उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर बरेली-मथुरा हाईवे पर जाम लगा दिया था। इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस ने चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल की तहरीर पर नौ नामजद व 30 अन्य उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं।पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नवादा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल जुगेंद्र सिंह की तहरीर पर दर्ज हुए मुकदमे के मुताबिक, आरिफपुर नवादा निवासी गोलू की पत्नी पारूल व उसके पड़ोस के रहने वाला धीरज उर्फ लालू के बीच नाली के पानी को लेकर विवाद हो गया था। पारूल ने धीरज के खिलाफ चौकी पर तहरीर दी थी।पुलिस ने सोमवार दोपहर को धीरज को चौकी पर बुलाया था। उस दौरान हेड कांस्टेबल जुगेंद्र सिंह आंबेडकर जयंती के चलते हेड कांस्टेबल अंकुश कुमार के साथ चीता मोबाइल पर गश्त पर थे। आंबेडकर जयंती में शामिल धीरज के साथी प्रेम शंकर,अनिल, भूरे, संजीव, राजपाल, अनुज, राजन, लाडली व 30 से अधिक लोग एक राय होकर चौकी में घुस आए।उन्होंने चौकी में पड़ी कुर्सियां व छत पर लगे पंखे को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया, कुर्सियां तोड़ दी। इसके बाद हाईवे पर जाम लगा दिया।इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।करीब एक घंटे तक गुस्साए लोगों ने हंगामा कर जाम लगाए रखा।
पुलिस ने काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन उपद्रवी सुनने को तैयार नहीं हुए। उपद्रवी धीरज को छोड़ने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार के साथ थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हालात देख धीरज को चौकी से छोड़ दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।पुलिस ने चौकी में तोड़फोड़, हाईवे पर जाम, सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में नौ नामजद व 30 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की है।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं