दातागंज में एचटी लाइन टूटने से 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई खाक

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

दातागंज,बदायूं।तहसील क्षेत्र के गांव देवचरी में एचटी लाइन के टूटकर गिर जाने से तीन किसानों की 15 बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने नलकूप चलाकर और फसलों के बीच ट्रैक्टर से जुताई करके आग को फैलने से बचा लिया। ग्रामीण एकत्र नहीं होते तो आग विकराल रूप ले लेती। तहसील क्षेत्र के गांव देवचरी और भेड़ा के मध्य खड़ी गेहूं की फसल पर एचटी लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे खड़ी फसल में आग लग गई। इसमें गांव देवचरी निवासी किसान प्रेम सिंह, राकेश और हरपाल के करीब 15 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची, लेकिन तबतक आग पर काबू पा लिया गया।

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!